अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर अल्मोड़ा शहर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल अल्मोड़ा स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल अल्मोड़ा ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि संस्थान में Web Developer IT Analyst के एक पद पर नियुक्ति होनी है। इस पद हेतु कम्प्यूटर विज्ञान आई टी आदि संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर एमसीए बीटेक एमटेक डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी योग्य होंगे। अभ्यर्थियों को वेबसाइट डेवलपमेंट, मैनेजमेंट, आदि का तकनीकी ज्ञान और आवश्यक कार्यानुभव भी होना चाहिए।
इस पद हेतु अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस पद हेतु गुरुवार दिनांक 30 अक्टूबर 2025 तक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को 50 हजार रूपए प्रतिमाह तक मानदेय दिया जाएगा। विज्ञापन के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन भर्ती पोर्टल www.gbpihed.gov.in/vacancy.php के माध्यम से किए जा सकता है।
जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से केवल shortlisted अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा। संस्थान पदों की संख्या बढ़ाने या घटाने, किसी या सभी पदों को भरने या न भरने, या उक्त पद के लिए आवश्यक योग्यता और अनुभव के आधार पर किसी भी उपयुक्त पद के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने और चयन करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधित मूल दस्तावेज तथा उनकी एक फोटोकॉपी अवश्य साथ लानी होगी। अनुभव प्रमाण पत्र के बिना अनुभव पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों से तत्काल कार्यभार ग्रहण करने की अपेक्षा की जाती है। चयनित अभ्यर्थी को भारत में कहीं भी पदस्थापित किया जा सकता है।
बताते चलें कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए डीए नहीं दिया जाएगा। संस्थान किसी भी समय बिना कोई कारण बताए जनशक्ति को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
यह पद अनुबंध पूर्णतः अस्थायी है। चयन प्रक्रिया में किसी भी विवाद अस्पष्टता की स्थिति में, पात्रता, आवेदनों की स्वीकृति या अस्वीकृति, चयन का तरीका और परीक्षा साक्षात्कार के संचालन से संबंधित सभी मामलों में संस्थान का निर्णय अंतिम होगा और इस संबंध में किसी भी व्यक्ति या उसकी एजेंसी से कोई प्रश्न या पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.gbpihed.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देख लें।
