Uttarakhand News: जौंदला में छाया बाघ का आतंक, व्यक्ति को बनाया शिकार, शव देखकर कांप गई रूंह

जिले के ग्राम जौंदला (पाली मल्ली तोक) में आधी रात एक व्यक्ति को बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी…

n68690437817617445559127d837a14c0b7346a31813ed57fd401ace573dac8f7f9351af53c4e5734d8d4e7

जिले के ग्राम जौंदला (पाली मल्ली तोक) में आधी रात एक व्यक्ति को बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह स्थानीय निवासी अनिल नेगी द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी गई। बाघ ने शव को क्षतविक्षत कर दिया था।


बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी चोपता दुर्गाधार एवं प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि मृतक का शव जंगल के भीतर मिला है, जो सड़क मार्ग से काफी दूरी पर स्थित है। सबको सड़क मार्ग तक लाने के लिए आर की टीम से सहायता ली गई।


मृतक की पहचान मनबर सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय चन्द्र सिंह, 54 वर्ष, निवासी: ग्राम पाली, तहसील,रुद्रप्रयाग के रुप में हुई है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही है ताकि बाघ के मूवमेंट पर नियंत्रण रखा जा सके और ग्रामीणों को सुरक्षित किया जा सके।