मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है। भोपाल पीएचक्यू में कार्यरत महिला डीएसपी ने अपनी सहेली के घर से ₹200000 चुराया और साथ में मोबाइल भी चुराया। इसी से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें महिला अधिकारी घर में घुसते हुए और फिर लौटते हुए दिखाई दे रही है।
पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दे की मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में कार्यरत डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से ₹200000 नगद मोबाइल फोन चोरी करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने महिला अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में डीएसपी कल्पना रघुवंशी को घर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है और कुछ देर बाद हाथ में नोटों की गड्डी लिए निकलते हुए देखा गया है।
गल्ला मंडी जहांगीराबाद निवासी प्रमिला तिवारी इंश्योरेंस कंपनी में कार्य करती हैं। डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके करीबी दोस्त है और अक्सर उनके घर आते जाते रहती हैं। प्रमिला का कहना है कि वह और उनकी बेटी घर पर थी।
दोपहर में नहाने के लिए जब वह कमरे में गई तो गेट खुला रह गया। इसी दौरान किसी ने कमरे में रखे उनके बैग से ₹200000 निकाले और एक मोबाइल फोन भी चोरी कर लिया। पीड़िता ने बताया कि यह रकम बेटी निक्की की स्कूल फीस के लिए रखी गई थी। जब संदेह हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमे डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में जाती हुई और हाथ में नोटों की गड्डी लिए दिखीं।
वीडियो सामने आने के बाद प्रमिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद डीएसपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। आरोप सामने आते ही महिला अधिकारी ने सहेली का मोबाइल फोन तो लौटा दिया, लेकिन नकदी अब तक वापस नहीं की है।
जानकारी के अनुसार, एफआईआर के बाद से डीएसपी कल्पना रघुवंशी अंडरग्राउंड हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
