Almora Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, ठंड और ठिठुरन बढ़ी,अगले 10 दिन ऐसा रहेगा मौसम

अल्मोड़ा: पहाड़ों में मौसम ने करवट ले ली है। अक्टूबर के आखिर में सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि दोपहर में हल्की धूप के…

Weather

अल्मोड़ा: पहाड़ों में मौसम ने करवट ले ली है। अक्टूबर के आखिर में सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि दोपहर में हल्की धूप के साथ तापमान सामान्य बना हुआ है। AccuWeather के अनुसार, आने वाले 10 दिनों में अल्मोड़ा में दिन का तापमान धीरे-धीरे 33°C तक पहुंच सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10–14°C के बीच रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सुबह-शाम ठंड और दिन में गर्मी का अंतर बढ़ेगा, जिससे फ्लू और खांसी-जुकाम के मामले बढ़ सकते हैं। यात्रा या आउटडोर गतिविधियों के दौरान सनस्क्रीन, गर्म पानी और जैकेट जरूर रखें। कुछ दिनों में और ज्यादा गर्म कपड़ो की जरूरत पड़ सकती है।

🌦️ आज का मौसम (30 अक्टूबर)

  • अधिकतम तापमान: 24°C
  • न्यूनतम तापमान: 14°C
  • स्थिति: कुछ देर धूप, फिर बादल
  • रात: आंशिक बादल
  • वर्षा की संभावना: 8%

📅 अगले 10 दिनों का विस्तृत पूर्वानुमान (AccuWeather के अनुसार)

दिनतारीखअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानस्थितिवर्षा की संभावना
शुक्रवार31 अक्टूबर23°C12°Cहैज़ी सनशाइन, रात साफ6%
शनिवार1 नवम्बर24°C11°Cहैज़ी सनशाइन, रात साफ1%
रविवार2 नवम्बर24°C11°Cहल्की धुंध, दिन साफ1%
सोमवार3 नवम्बर24°C10°Cहैज़ी सन, रात आंशिक बादल1%
मंगलवार4 नवम्बर29°C12°Cहल्की धूप, देर रात हल्की फुहार1%
बुधवार5 नवम्बर30°C14°Cगरम दिन, हैज़ी सन25%
गुरुवार6 नवम्बर32°C14°Cधूप और बहुत गरम1%
शुक्रवार7 नवम्बर33°C14°Cप्रचंड धूप, गर्म दिन0%
शनिवार8 नवम्बर33°C14°Cतेज धूप, साफ आसमान0%