चौखुटिया: चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली को लोग पिछले 28 दिन से आंदोलन कर रहे हैं।
इस दौरान लोग आमरण अनशन पर भी बैठे हैं तो एक टीम देहरादून में सीएम से मिलने पैदल यात्रा पर निकली है।
आंदोलन के 28 वें दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों से मिलने पहुँचे। उनके साथ पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और कांग्रेस नेता आनंद रावत भी थे।
इस दौरान रावत ने जनता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री से फोन पर बातकर समस्याओं के त्वरित समाधान को आगे आकर पहल करने की मांग की, उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही उपचिकित्सालय निर्माण की वित्तीय स्वीकृति और टोकन राशि ही सही तत्काल धन अवमुक्त करना चाहिए, साथ ही समयबद्धता की जानकारी जनता को देनी चाहिए।
उन्होंने अनशन कारियों से बात की और कहा कि आमरण अनशन स्वास्थ्य दिक्कतों को का कारण बनता है, इसलिए अपने लोकतांत्रिक मांग के आंदोलन को जारी रखने के लिए आमरण अनशन के स्थान पर अन्य विकल्प चुनें। उन्होंने अपनी ओर से उनकी मांग को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
इधर देर शाम एक वयोवृद्ध अनशनकारी को प्रशासन द्वारा अनशन स्थल से उठा लिया था।
