उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। डिडौली क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में पकड़ लिया। जो नजारा इसके बाद देखने को मिला वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।
महिला को लंबे समय से शक था कि उसका पति किसी दूसरी औरत के साथ रिश्ता रखता है। उसने कई दिनों तक चुपचाप अपने पति की गतिविधियों पर नजर रखी। रविवार को जब पति घर से किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर निकला तो पत्नी भी पीछे पीछे चल पड़ी। कुछ दूरी पर पति एक होटल में दाखिल हुआ। यह देखकर महिला का शक पक्का हो गया।
पत्नी ने होटल पहुंचकर कमरे के बाहर जोर जोर से आवाज लगाई और कहा कि दरवाजा खोल नहीं तो तोड़ दूंगी। अंदर से जब गेट खुला तो उसने देखा कि उसका पति एक औरत के साथ मौजूद था। यह देखते ही महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसने वहीं चप्पलों और थप्पड़ों से पति की जमकर पिटाई कर दी। होटल का स्टाफ और कुछ लोग बीच बचाव करने पहुंचे लेकिन गुस्से में आगबबूला महिला किसी की नहीं सुन रही थी। बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ पति पकड़ा गया वह पांच बच्चों की मां है।
हंगामे के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पत्नी अपने पति को डांटते हुए कह रही है कि उसने घर की इज्जत मिट्टी में मिला दी। पति बार बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन पत्नी ने एक भी बात नहीं सुनी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
