मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि गंभीर चक्रवर्ती तूफान मोन्था तटीय आंध्र प्रदेश में चक्रवर्ती तूफान में कमजोर हो गया है और अगले छह घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखेगा। मौसम विभाग ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश पर गंभीर चक्रवर्ती तूफान मोन्था पिछले 6 घंटे में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर पश्चिम की ओर बढ़कर कमजोर हो गया है।
बताया जा रहा है कि इसके तटीय आंध्र प्रदेश से होते हुए लगभग उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटे के द्वारा चक्रवर्ती तूफान की तीव्रता बनाए रखने की संभावना है। उसके बाद 6 घंटे के दौरान ये फिर कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा। फिलहाल चक्रवर्ती तूफान का पिछला क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर गया है।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने चक्रवात के आने से पहले स्थिति की समीक्षा करने के लिए विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के नियंत्रण कक्ष का दौरा भी किया था। उन्होंने चक्रवात मोंथा के मद्देनजर राज्य सरकार की तैयारी को और कड़ी करने को कहा था। उड़ीसा अब खतरे में नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हमने चक्रवात माह की ज़मीनी स्थिति के बारे में नियंत्रण कक्ष में आईएमडी की ग्राफ़िकल तस्वीरों की समीक्षा की। ओडिशा ज़्यादा जोखिम में नहीं है। हमारी सभी टीमें किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है और आश्रय स्थलों पर सभी व्यवस्थाएँ कर दी गई हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों और बुजुर्गों की देखभाल की जा रही है। स्कूल और आंगनवाड़ी बंद कर दिए गए हैं और अधिकारी अगले 24 घंटों तक कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
