जागेश्वर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि धाम क्षेत्र में अस्पताल के के नाम पर सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जब भी हम स्वास्थ्य सुविधाओ के बारे में शासन, प्रशासन और यहाँ के राजनैतिक प्रतिनिधियों से बाते करते है या फिर मांग करते है तो राजनैतिक प्रतिनिधियों द्वारा तो पूर्ण रूप से चुप्पी साध ली जाती है और प्रशासन व शासन स्तर पर आश्वासन दिया जाता रहा है किन्तु आज तक भी उस दिशा में कोई कार्य धरातल पर नहीं किये गए जो की बड़ा सोचनीय विषय है ।
सभी ने मांग उठाई की जागेश्वर क्षेत्र में तत्काल एक एलोपेथिक अस्पताल जिसमे नियमित डॉक्टर के साथ-साथ दवाए व अन्य सुविधाए उपलब्ध हो उसकी व्यवस्थाएं की जाए।
अस्पताल का अपना भवन तैयार होने तक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जागेश्वर में स्तिथ पंचायत घर या ANM केंद्र या फिर आयुर्वेदिक अस्पताल का उपयोग किया जाय।
इसके अलावा जागेश्वर स्तिथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उच्चीकरण करने पनुवानौला स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण करने, जागेश्वर मंदिर समिति के प्रबंधक की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करने, खेल मैदान, पार्किंग आदि की व्यवस्था करने, वृद्ध जागेश्वर कोटेश्वर तथा भगरतोला-कपकोली मार्ग का डामरीकरण करने, मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्त करने और अन्य जरूरी सुविधाएं बहाल करने की मांग की गई है।
पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, आशुतोष भट्ट, मनोज भट्ट, ग्राम प्रधान पूजा भट्ट, खष्टी भट्ट,बीडीसी सदस्य मुन्नी पांडे,और व्यापार मंडल अध्यक्ष के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया।
