द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए चौखुटिया की जनता के स्वस्फूर्त आंदोलन को एक बार फिर पूर्ण समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि आंदोलनकारियों का किसी भी प्रकार से दमन करने का प्रयास किया गया तो वह खुद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया हेंडस पर यह पोस्ट की है उन्होंने कहा कि आंदोलन किसी भी प्रकार से राजनीतिक लक्षित ना हो इसलिए वह रोज आंदोलन स्थल पर नहीं जा रहे हैं, लेकिन उनका पूरा समर्थन आंदोलन और आंदोलनकारियों को है। पोस्ट में लिखे गए शब्दों के अनुसार विधायक ने कहा है कि–
“जैसा कि मुझे आन्दोलन के बारे में महसूस हो रहा है कि सरकार के समर्थन में कुछ लोग प्रशासन को दबाव में डालकर आन्दोलनकारियों का दमन करने का प्रयास किया जा रहा हैं और हो सकता है उन पर धाराएं लगा कर पुलिस केस किये जाने की तैयारी कर रहे हों।
क्या प्रशासन ने आंदोलनकारी लोगों की मनोस्थिति को समझा, कि वो लोग और स्थानीय जनता कितनी परेशान होकर आमरण-अनशन जैसे आत्मघाती आंदोलन करने को मजबूर हुए? वहां पर जो प्रशासन है वह भी पहले आम जनता है मेरा कर्तव्य है मैं उनके भी हितों की रक्षा करूं, और मेरे लिए आम जनता जो आन्दोलन कर रही है वह भी मेरी है पर आज आन्दोलनकारियों का किस प्रकार सरकार मजाक बना रही है।”
” पहले डाक्टरों के नियुक्ति के आदेश का दिया जाना, तत्पश्चात उनका नहीं आना फिर दूसरे डाक्टर और उनके नियुक्ति आदेशों को भी निरस्त कर देना। बीजेपी आरएसएस सरकार सामुदायिक केंद्र चौखुटिया का उपहास बना रही हैं। बीजेपी आरएसएस ने पहले अपनी सरकार में वहां की अल्ट्रासाउंड मशीन तक हटा दी लोग सत्य को समझ रहे थे । मैने आन्दोलन कारियों के मध्य उपस्थिति होकर स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य सचिव से खुद बात करी अभी तक उस पर स्पष्ट कार्रवाई तक नहीं कर पाए ।
मेरे क्षेत्र की जनता और आन्दोलनकारियों का अगर दमन किया गया तो मुझको स्वयं आमरण अनशन उपवास में बैठना होगा।”
” यह स्मरण रहे कि सरकार बदल जाने पर इस स्थिति की जांच करके फिर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। और सरकार को भी चेतावनी देना चाहता हूं कि सरकार यह रहे या बदले, क्षेत्र वासियों की मांग तो पूरी करनी ही होगी। मैं लगातार आंदोलन में वहां पर इसलिए नहीं बैठ रहा हूं कि लोग उसको राजनीति से प्रेरित समझकर आंदोलन को तोड़ने का प्रयास ना करें मैं अपने क्षेत्र के आंदोलनकारियों के साथ हमेशा हूं उनका दमन बर्दाश्त नहीं करूंगा। “
धन्यवाद
मदन सिंह बिष्ट
विधायक द्वाराहाट
(उक्त बातें विधायक ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर लिखी हैं)

