अल्मोड़ा। (27 अक्टूबर, 2025) :
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया और भिकियासैंण क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। दशकों से जर्जर पड़े 11.25 किलोमीटर लंबे भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 33) के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं। यह रोड क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के लिए जीवनरेखा का काम करती है।
CDO की पहल, PWD सचिव का आश्वासन
इस परियोजना को गति देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रामजी शरण शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से जोर लगाया। CDO शर्मा ने इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण का आगणन (Estimate) तैयार करवाकर शासन को भिजवाया था।
अल्मोड़ा पहुंचे सचिव लोक निर्माण विभाग (PWD) डॉ० पंकज कुमार पांडेय से CDO रामजी शरण शर्मा ने जल्द से जल्द प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की।सचिव डॉ० पंकज कुमार पांडेय ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि इस कार्य के लिए जल्द से जल्द हरी झंडी दे दी जाएगी। उनके इस आश्वासन के बाद चौखुटिया क्षेत्र में लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
सड़कों की गुणवत्ता पर खुद की समीक्षा
सड़क सुधार के इस आश्वासन के अलावा, PWD सचिव डॉ० पंकज कुमार पांडेय ने जिले में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मार्गों का स्थल निरीक्षण किया और उनकी भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने एनटीडी से कफड़खान मार्ग,एनएच-309A कफड़खान से पांडेखोला-अल्मोड़ा मार्ग,एनएच-109 पांडेखोला से कोसी मार्ग,कोसी से कटारमल मार्ग का निरीक्षण किया।
सचिव ने निर्माण अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि गुणवत्ता के मानकों से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
