मेलगांव रामलीला में सीता स्वयंवर प्रसंग देखने उमड़ी भीड़

अल्मोड़ा:: दन्या क्षेत्र के मेलगांव में पिछले 20 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी जिसमें सरयू घाटी के लोग…

Screenshot 2025 1027 211258



अल्मोड़ा:: दन्या क्षेत्र के मेलगांव में पिछले 20 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।


इस बार भी जिसमें सरयू घाटी के लोग देर रात तक मंचन का आनंद ले रहे हैं।
बीते रोज सीता स्वयंवर प्रसंग का शानदार मंचन कलाकारों ने किया।


रामलीला में शिव का पुराना धनुष तोड़ने के लिए देश-विदेश के राजा महाराजा पहुंचे थे राम ने धनुष तोड़कर सीता से स्वयंवर किया जैसे ही परशुराम को पता चला कि शिव का धनुष टूट गया है वह गुस्से से दरबार में पहुंच गए और कहने लगे कि इतना पुराना सिक्का धनुष किसने तोड़ा। अन्य प्रसंगों के बाद राम बारात प्रसंग को खूब प्रसंशा मिला।


इस मौके पर रामलीला के अध्यक्ष नंदा बल्ल्भ जोशी, गोविंद जोशी, गजाधर जोशी, रमेश जोशी, हरिश जोशी, गोपाल जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, प्रकाश जोशी, केसर सिंह, अर्जुन राम, त्रिलोक राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता रामलीला को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।