नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर पहुंचे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कैंची धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। लगभग 45 मिनट तक मंदिर परिसर में समय बिताते हुए उन्होंने ध्यान लगाया और कहा कि इस पवित्र स्थान का वातावरण मन को अद्भुत शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।
मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन दर्शन, उनके उपदेशों और मंदिर की स्थापना के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को मंदिर परिसर का भ्रमण भी कराया और बताया कि हर वर्ष यहां देश-विदेश से तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कैंची धाम की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें गहरी आध्यात्मिक अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि बाबा नीब करौरी महाराज की कृपा हर उस व्यक्ति पर बनी रहती है, जो सच्चे मन से यहां आता है।
पूर्व राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नैनीताल से लेकर कैंची धाम तक पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर समिति के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
