नैनीताल। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। झील की ठंडी हवा, पहाड़ों की शांति और बचपन की यादों के बीच उन्होंने कुछ पल सुकून से बिताए।
नैनी झील में नौकायन के दौरान उर्वशी को देखने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए जुट गए। उर्वशी ने सबका दिल जीतते हुए मुस्कुराकर फैन्स से बातचीत की और बच्चों के साथ भी समय बिताया, जिससे झील का माहौल और उत्साही बन गया।
अभिनेत्री ने बताया कि वह इस बार नैनीताल एक शूटिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में आई हैं। उन्होंने कहा कि जब भी यहां आती हैं तो झील में वोटिंग किए बिना नहीं रह पातीं। उर्वशी ने यह भी साझा किया कि उनकी मां श्रीमती मीरा रौतेला का जन्म नैनीताल में हुआ था और उनका खुद का बचपन भी यहीं बीता है। इस बार लौटकर उन्हें पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई हैं और वह हर पल का आनंद ले रही हैं।
नैनीताल आने से पहले उर्वशी ने अल्मोड़ा में बाबा जागेश्वर धाम, चितई मंदिर और नीम करोली महाराज के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भी
