Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, 30 अक्टूबर तक बने रहेंगे भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के कारण अगले सप्ताह बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के…

n6863976981761465109754280f12a895d80fac7238288a24af8925798f0a8616d2dfcd0cb22c913387d425

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के कारण अगले सप्ताह बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। भुवनेश्वर मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि यह सिस्टम पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसी दिशा में बढ़ने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर तक यह सिस्टम खाड़ी के ऊपर अवदाब के रूप में रहेगा और 26 अक्टूबर तक गहरे अवदाब में बदल जाएगा। 27 अक्टूबर की सुबह तक यह दक्षिण-पश्चिम एवं पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को 21 जिलों में येलो अलर्ट और सोमवार को पूरे ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

28 से 30 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के जिलों उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, झारग्राम और हावड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है। 28 अक्टूबर को कोलकाता और हुगली जिले में बिजली कड़कने के साथ तूफान की आशंका है। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में 29 और 30 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।

झारखंड में 26 और 27 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और 29 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में यह बारिश अधिक होने का अनुमान है। बिहार में 25 और 26 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और दिन का तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस तथा रात का 21-22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लेकिन 27 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाओं के कारण पूरे राज्य में बादलों की गतिविधि बढ़ेगी और बारिश शुरू हो सकती है।

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 अक्टूबर तक कई जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कडलूर, पुडुचेरी, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। चेन्नई और आसपास के इलाके आंशिक रूप से बादलों से ढके रहेंगे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 24-25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।