देहरादून। पटेल नगर इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला युवक बल्लूपुर के पास पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने यह अपराध अपने ऊपर लगे कर्ज को चुकाने के लिए किया था। उसने सोशल मीडिया पर चेन स्नेचिंग की रील देखकर घटना की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद को पहचान से बचाने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा दी थी। उसने पूरे रास्ते हेलमेट नहीं उतारा ताकि कोई उसे पहचान न सके। घटना 19 अक्टूबर की है जब सूरज रावत ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी मां लक्ष्मी रावत नयागांव से प्रेमनगर जा रही थीं। तभी बाबा फार्म के पास एक बुलेट सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनका गला पकड़कर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर रील देखने का आदी था। उसने ऑनलाइन वीडियो देखकर ही स्नेचिंग का तरीका सीखा। कर्ज चुकाने के लिए उसने वारदात अंजाम दी। उसने पटेल नगर के दुपट्टा मार्केट के पास राह चलती महिला की चेन झपट ली। वारदात के बाद वह चेन बेचने की कोशिश में था लेकिन बिल न होने के कारण उसे बेच नहीं सका।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें आरोपी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दिखा। उसने हेलमेट नहीं उतारा जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी शिवम 22 वर्ष को बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेई पर पुलिस ने बल्लूपुर चौक स्थित घर से चोरी की गई चेन बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत के सामने पेश किया गया।
