Uttarakhand news: उत्तराखंड में फिर हो जाएगी बिजली महंगी, जाने क्यों और कितना पड़ेगा जेब पर असर

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई का असर फिर देखने…

Pi7compressedScreenshot 20251025 133036 Dailyhunt

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई का असर फिर देखने को मिलेगा क्योंकि अब बिजली फिर से महंगी होने वाली है।

अगले 2 सालों तक 25 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली का अतिरिक्त भार देना पड़ेगा। यूपीसीएल के केंद्रीय विद्युत अपीलीय प्राधिकरण में लगातार 783 करोड रुपए के तीन केस हारने का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जिसका असर आने वाली बिजली के बिलों पर पड़ेगा जो की ₹25 से 125 रुपए तक हो सकता है।


विद्युत नियामक आयोग की ओर से यूपीसीएल को तीन अलग-अलग मामलों में कुल 783 करोड़ का भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं।

यूपीसीएल को 11 किस्तों में निजी कंपनियों को भुगतान करना है। नुकसान की भरपाई के लिए बिजली के टैरिफ में इसे शामिल करने की तैयारी है। अप्रैल 2026 में जारी होने वाली बिजली दरों का भार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।


बताया जा रहा है कि यूपीसीएल के अपने नुकसान की भरपाई के अलग ही मानक हैं। इसके तहत महंगी बिजली खरीदने, लाइन लॉस, केस हारने पर होने वाले नुकसान हर बार उपभोक्ता से ही वसूला जाता है। जिसके अनुसार 100 यूनिट तक 25 रुपये, 200 यूनिट तक 50 रुपये, 300 यूनिट तक 75 रुपये, 400 यूनिट तक 100 रुपये और 500 यूनिट तक 125 रुपये बिजली बढ़ेंगे।आयोग से उपभोक्ताओं ने मांग की है कि इन सभी प्रकरण में जनता से अतिरिक्त वसूली न की जाए।


आपको बता दे की हर साल बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जाती है। सालाना वृद्धि के साथ ही हर महीने भी अलग से बिजली महंगी की जा रही है। अब हर एक माह में बिजली का बिल भरना पड़ता है जिसका भी विरोध हो रहा है।

ऐसे में फिर से महंगी बिजली हो जाने से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखनी पड़ रही है। UPCL के अनुसार उत्तराखंड में कुल 2.9 मिलियन (29 लाख) बिजली उपभोक्ता हैं।