एंबुलेंस ड्राइवर पिता नहीं पहचान पाया अपने बेटे को, खून से लथपथ शव को पहुंचाया खुद मोर्चरी फिर घर पहुंचते ही आई कॉल

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बेहद दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला। दिवाली की रात बांसवाड़ा घाटोल नेशनल हाईवे 56 पर सुरपुर…

n6862690281761299272217487d572329e2d45d4a951c3e7e099e5635062c11e7abe63488f5e3e5145319f4

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक बेहद दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला। दिवाली की रात बांसवाड़ा घाटोल नेशनल हाईवे 56 पर सुरपुर के भगतपुरा पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई।

इस हादसे में तीन युवकों के मौके पर ही मौत हो गई जिसे तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे के बाद एंबुलेंस मदद के लिए वहां पहुंची खून से लथपथ हालत में तीन शवो को अस्पताल के मोर्चरी तक पहुंचाया गया। मृतको में एंबुलेंस ड्राइवर का बेटा भी था जिसे उसने पहचाना नहीं और अस्पताल पहुंचाया।


बांसवाड़ा जिले के नेशनल हाईवे 56 पर भगतपुरा पेट्रोल पंप के पास दिवाली की रात दो बाइकें भीषण तरीके से टकरा गई। हादसे इतना खतरनाक था कि इस दौरान तीन युकवों की मौके ही मौत हो गई है।

मृतकों में भगतपुरा के पठानपुरा का रहने वाले 17 वर्षीय ऐरोन भी शामिल था, जो 11 वीं कक्षा का छात्र था। दुर्घटना का सबसे हृदय विदारक मोड़ तब आया जब मृतक ऐरोन के पिता जेफरीन, जो एक एंबुलेंस चालक हैं, मदद के लिए पहुंचे। उनका घर घटनास्थल से 100 मीटर दूर था।


खून से सने शवों को देखकर उन्हें पहचानना काफी कठिन था। जेफरिन ने अपने बेटे को नहीं पहचाना ऐरोन के खून से सने शव को उठाया और अन्य घायलों के साथ एंबुलेंस में रखकर अस्पताल रवाना हुए। उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि यह उनका बेटा है जिसे वह अस्पताल पहुंचा रहे हैं ज्यादा खून निकल जाने की वजह से वह अपने बेटे को नहीं पहचान पा रहे थे।

जेफरीन अन्य पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाकर जब अपने घर लौट आए।
कुछ देर बाद पुलिस स्टेशन से उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा ऐरोन भी हादसे का शिकार हो गया है। यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

जिस शव को वह अभी-अभी मोर्चरी में छोड़कर आए थे, वह उनका ही इकलौता बेटा था। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।