उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2026 के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर को किया जारी, जाने सारी अपडेट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 2026 के लिए एक वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। आयोग के अनुसार 19 जनवरी 2026 से…

n686144575176129904197417b937007202c93d2fa310b42324b991f136b9842f68f471b50d769af6da8899

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में 2026 के लिए एक वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। आयोग के अनुसार 19 जनवरी 2026 से 5 जुलाई 2026 तक कुल 12 महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की जाएगी,

जिसमें न्यायिक सेवा, समीक्षा अधिकारी, प्रवक्ता और राज्य सिविल सेवा जैसी प्रमुख परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग ने यह भी बताया है कि सभी परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय पर किया जाएगा, ताकि उम्मीदवारों को तैयारी और रणनीति बनाने का पूरा अवसर मिल सके।


परीक्षा कार्यक्रम
न्यायिक सेवा (सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ वर्ग) मुख्य परीक्षा-2023 – 19 से 22 जनवरी 2026
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (विषयवार आरक्षित) मुख्य परीक्षा-2025 – 25 जनवरी 2026


समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2024 – 31 जनवरी 2026
प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज सीमित विभागीय लिखित परीक्षा-2025 – 8 फरवरी 2026
अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा-2024 – 14 मार्च 2026


अधीक्षिका परीक्षा (स्क्रीनिंग)-2025 – 22 मार्च 2026
प्रवक्ता इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा-2025 – 5 अप्रैल 2026
सहायक निदेशक परीक्षा-2025 – 12 अप्रैल 2026


प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा-2025 – 26 अप्रैल 2026
सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 – 17 मई 2026
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025 – 14 जून 2026


सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक)-2025 – 5 जुलाई 2026


उम्मीदवारों को यह बता दे कि इस कैलेंडर में सम्मिलित राज्य सिविल सेवा परीक्षा का कार्यक्रम भी दिया गया है जिसमें हजारों उम्मीदवार आशा लगाए बैठे हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शित और निष्पक्षता के साथ होगी। अब उम्मीदवार इस वार्षिक कार्यक्रम का लाभ उठाकर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकता है।