अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, चालक गंभीर घायल

अल्मोड़ा। जिले के बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जमराड़ी पावर हाउस के पास एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा। जिले के बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जमराड़ी पावर हाउस के पास एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार संख्या यूके 01 1564 कनारीछीना से सवारी छोड़कर वापस जमराड़ी की ओर लौट रही थी। इसी दौरान पावर हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

दुर्घटना में जमराड़ी निवासी 34 वर्षीय महिपाल नेगी, पुत्र चंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक नीरज सिंह गैड़ा, पुत्र राम सिंह, निवासी झिरोली (जनपद बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना भेजा गया। वहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिपाल अविवाहित था। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।