चौखुटिया:: गेवाड़ घाटी के लोगों का स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंदोलन 22 वें दिन भी जारी रहा। लोगों ने दीवाली के त्यौहार के दौरान भी ज्वलंत मुद्दे को लेकर अपनी सजगता जारी रखी।
इल दौरान स्थानीय लोग भी अपना समर्थन देने पहुँचे, अब आंदोलनकारियों ने सीएम आवास तक अपनी आवाज बुलंद करने का ऐलान कर दिया है।कल यानि शुक्रवार से देहरादून के लिए पदयात्रा निकालने का निर्णय आंदोलनकारियों ने लिया है।
गुरुवार को चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांगों को लेकर पिछले 22 दिनों से चल रहे आंदोलन में उपपा कार्यकर्ता भी क्रमिक अनशन में शामिल हुए। केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की मौजूदगी में कई कार्यकर्ता क्रमिक अनशन स्थल पर पहुँचे, पूर्व विधायक व उक्रांद नेता पुष्पेश त्रिपाठी भी आंदोलन स्थल पर पहुँचे।
चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने की मांग को लेकर 22 वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, देहरादून तक पदयात्रा निकालने का ऐलान
चौखुटिया:: गेवाड़ घाटी के लोगों का स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंदोलन 22 वें दिन भी जारी रहा। लोगों ने दीवाली के त्यौहार के दौरान भी…
