द्वाराहाट:: बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक (बग्वाली मेला) का गुरुवार को रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं ओड़ा भेंटने की रस्म के साथ शुरुआत हुई।
क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य भूपाल भंडारी, समिति के पदाधिकारी एवं अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं भण्डरगांव से पधान परिवार से भवान सिंह भंडारी एवं दीवान सिंह भंडारी के नेतृत्व में और थोकदार परिवार से बहादुर सिंह भंडारी के नेतृत्व में ओढ़ा भेंटने की परम्परा का निर्वहन किया गया। ओढा भेंटने के साथ ही मेले का विधिवत शुभारम्भ हुआ।
इस मौके पर विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस पौराणिक मेले में नई पीढ़ी के युवा कुछ नए प्रयोगों के साथ मेले को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए क्षेत्र के युवा बधाई के पात्र हैं। विधायक बिष्ट ने मेले को आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख एवं मेला स्थल के पास बने मंदिर के स्थलीय विकास के लिए 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।
जिला पंचायत सदस्य भूपाल भंडारी ने कहा कि यहाँ के युवा कौतिक में नये प्रयोगों के माध्यम से हर बार कुछ नया करने का प्रयास करते हैं जिससे औरों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशुतोष शाही ने बग्वालीपोखर के गौरवशाली इतिहास और बग्वाई कौतिक के बारे में अपने विचार रखे।

रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
मेले में जय मां नंदा सुनंदा सांस्कृतिक कला समिति, बागेश्वर द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसके अलावा क्षेत्रीय कलाकारों व विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शमा बाधे रखा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दीक्षा मॉन्टेशरी स्कूल व जीजीआईसी बग्वालीपोखर के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नंदलाल आर्या आदि गायकों ने भी अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी।
मेले में पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला परिसर में ही चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
मेले में मेला समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर हरी सिंह भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, उपाध्यक्ष रमेश नेगी व बलवीर भंडारी, सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता, संयोजक सन्तोष बिष्ट, प्रवासी संयोजक त्रिभुवन बिष्ट, जीवन अधिकारी, कुंदन सिंह भंडारी, अर्जुन बिष्ट, शिवदत्त पांडे, भानू जोशी, मेला समिति के पूर्व सचिव मनोज पांडे, हरिशरण शर्मा, डॉ. डी.डी. जोशी, कुंदन सिंह मेहता, मोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, भूपाल सिंह भरड़ा, गोपाल सिंह बिष्ट, केशव दत्त कांडपाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष सिंह बिष्ट व मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
