अल्मोड़ा: भैया दूज जैसे पवित्र मौके पर, जब बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की दुआ मांग रही थीं,उसी दिन अल्मोड़ा पुलिस ने एक मां और बहनों की जिंदगी में खुशियां लौटा दीं। थाना लमगड़ा क्षेत्र में भटक रहे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को पुलिस ने खोजकर उसके परिजनों से मिलाया।मामला चौकी मोरनौला क्षेत्र का है।
22 अक्टूबर को चौकी प्रभारी नरेश कोहली को सूचना मिली कि खरसौणा गांव में एक अनजान युवक कई घंटों से भटक रहा है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल त्रिलोकनाथ गोस्वामी और कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र मेहता तुरंत मौके पर पहुंचे।पुलिस टीम ने जब युवक को देखाा तो उन्हे पता चला कि युवक मानसिक रूप से परेशान है और अपने घर का रास्ता भूल गया है।
काफी देर की पूछताछ और समझाने-बुझाने के बाद युवक ने बताया कि वह डीडीहाट क्षेत्र का रहने वाला है।इसके बाद पुलिस टीम ने कोतवाली डीडीहाट से संपर्क कर आसपास के गांवों के प्रधानों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को युवक के परिवार का पता चल गया।
टीम ने युवक की मां, मौसा और बहन से संपर्क किया तो पता चला कि वे उसे इलाज के लिए हल्द्वानी लाए थे, लेकिन वह तीन दिन पहले बिना बताए गायब हो गया था।परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 23 अक्टूबर को उसका परिवार चौकी मोरनौला पहुंचा और उसे सकुशल लेकर उसके परिजन वहां से चले गए। परिजनों ने पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने उनके परिवार की उम्मीद और खुशियां वापस लौटा दीं।
