लक्सर। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दीपावली की रात एक भयावह घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में पटाखे जलाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने गुस्से में आकर तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया। इस दर्दनाक हमले में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि दो युवक आंशिक रूप से घायल हुए हैं।
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों और पीड़ितों के परिजनों ने आरोपी बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली और घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे सौरभ नामक युवक का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामले की जानकारी के अनुसार दीपावली की रात भिक्कमपुर गांव में सौरभ, राहुल और दीपक नाम के तीन युवक घर के बाहर पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही गोवर्धन नामक बुजुर्ग ने उनसे किसी बात को लेकर कहासुनी कर ली। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने तेजाब उठाकर तीनों युवकों पर फेंक दिया। इससे सौरभ बुरी तरह झुलस गया जबकि दोनों अन्य युवक आंशिक रूप से घायल हुए।
तेजाब फेंकने की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने आरोपी बुजुर्ग को पकड़कर जमकर पीट दिया। परिजनों ने अधमरी हालत में गोवर्धन को पुलिस चौकी पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय गोवर्धन नशे में था। दीपावली की खुशियों के बीच हुई इस घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवकों पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद आरोपी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि बुजुर्ग के पास तेजाब आया कहां से। नियमों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को एसिड खरीदने के लिए अपनी फोटो, पहचान पत्र और खरीद का कारण बताना आवश्यक होता है। इसके साथ ही दुकानदार को अपनी बिक्री का पूरा रिकॉर्ड रखना होता है। ऐसे में अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गोवर्धन ने तेजाब कहां से और कैसे हासिल किया।
