Gangotri Dham Doors Closed: गंगोत्री धाम के कपाट आज और केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकालीन के लिए हो जाएंगे बंद

उत्तराखंड में चार धाम में यात्रा का समापन हो गया है। शीतकालीन के आने के बाद भगवान शिव और मां गंगा के धर्मों के कपाट…

1200 675 23823255 thumbnail 16x9 chardham

उत्तराखंड में चार धाम में यात्रा का समापन हो गया है। शीतकालीन के आने के बाद भगवान शिव और मां गंगा के धर्मों के कपाट आज विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को पूजा अर्चना के बाद बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही चार धाम में से एक प्रमुख धाम केदारनाथ के कपाट भी कल यानी की 23 अक्टूबर को शीतकालीन के लिए बंद हो जाएंगे।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार इन धामो के कपाट हर साल अक्टूबर नवंबर के दौरान बंद हो जाते हैं और 6 महीने तक शीतकालीन में यह बंद रहते हैं। कपाट बंद होने के बाद इन धामों की चल विग्रह डोली को शीतकालीन गद्दी स्थलों पर लाया जाता है, जहाँ अगले छह महीने तक भक्त पूजा-अर्चना करते हैं।

अब 6 महीने बाद यानी अगले साल अप्रैल-मई में अक्षय तृतीया के आसपास फिर से इन धामों के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे।


श्रद्धालुओं ने कपाट बंद होने से पहले इन धामों के दर्शन के लिए अंतिम बार बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई है।