देहरादून: उत्तराखंड में दीपावली के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पहाड़ों में गुलाबी ठंड और बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 अक्टूबर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, दीपावली के बाद प्रदेश में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाएं चलने लगी हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड का असर और तेज़ होगा।
गौरतलब है कि बीते महीनों में उत्तराखंड में लगातार बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया था। भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बंद हो गए थे और जगह-जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ था। अब जब मानसून ने 26 सितंबर को पूरी तरह से प्रदेश से विदाई ले ली है, तब भी राज्य के कई हिस्सों में नमी बनी हुई है।
अगर बारिश के आंकड़ों की बात करें तो इस बार मानसून सीजन में उत्तराखंड में कुल 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। राज्य के 69 प्रतिशत हिस्से में सामान्य बारिश हुई, जबकि 23 प्रतिशत इलाकों में सामान्य से ज्यादा और 8 प्रतिशत जगहों पर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर जिले में इस बार सामान्य से 241 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई, टिहरी गढ़वाल में 58 प्रतिशत, हरिद्वार में 55 प्रतिशत और पौड़ी गढ़वाल में सामान्य से 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। वहीं चंपावत में भी इस बार 7 प्रतिशत कम बारिश हुई।
