नैनीताल। शहर के ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस में एक बार फिर आग की लपटें उठीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि देर रात करीब तीन बजे ब्रिटिश काल के इस पुराने भवन में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देख तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थीं।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर दमकल विभाग की टीम को मौके पर तैनात रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, भवन बेहद पुराना और लकड़ी का बना हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रारंभिक जांच में आतिशबाजी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल विभाग मौके पर समय पर तो पहुंच गया, लेकिन पानी की उचित व्यवस्था न होने से आग बुझाने में काफी देरी हुई। इस वजह से नुकसान और बढ़ गया। फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इसी ओल्ड लंदन हाउस में एक माह पहले भी भीषण आग लगी थी, जिसमें भवन का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा जलकर राख हो गया था। उस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई थी। अब फिर उसी भवन के दूसरे हिस्से में आग लगने से पूरा स्ट्रक्चर लगभग तबाह हो चुका है।
ओल्ड लंदन हाउस नैनीताल का एक ऐतिहासिक भवन माना जाता है, जिसमें कई हिस्सेदार रहते हैं। पिछली आग में इतिहासकार अजय रावत की बहन पक्ष के परिवार का भी बड़ा नुकसान हुआ था। लगातार दूसरी बार लगी आग से स्थानीय लोग सदमे में हैं और प्रशासन से पुराने भवनों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं।
