दिवाली से पहले चंडीगढ़ के समाजसेवी और युवा उद्यमी एमके भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपने कर्मचारियों की दिवाली को यादगार बना दिया। भाटिया ने इस बार अपने स्टाफ को लग्जरी कारों का तोहफा दिया और यह सिलसिला लगातार तीसरे साल जारी रहा।
एमके भाटिया ने इस बार कुल इक्यावन लग्जरी कारें गिफ्ट कीं और इसके साथ उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। नई कार की चाबियां मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे और सभी ने खुशी में शोरूम से लेकर मिट्स हाउस तक कार रैली निकाली। इस रैली ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
लोग भाटिया के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी संस्था की असली ताकत उसके कर्मचारी होते हैं और एमके भाटिया ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है। भाटिया का कहना है कि मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मान मिलना चाहिए और उनके लिए यह कारें सिर्फ तोहफा नहीं बल्कि उनकी लगन और मेहनत की पहचान हैं।
दिवाली पर कर्मचारियों को इस तरह के शानदार गिफ्ट देने की परंपरा एमके भाटिया ने कुछ साल पहले शुरू की थी। अब यह उनके ब्रांड की पहचान बन चुकी है। इस बार दी गई 51 लग्जरी कारों ने उनके इस साल की दिवाली को न सिर्फ खास बना दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोर ली।
