दीवाली में पटाखे जलाने के समय सुरक्षा बेहद जरूरी है। पटाखों से आंख या स्किन में चोट लगने का खतरा हमेशा रहता है। इस मौके पर सही सावधानियां बरतना ही सुरक्षित त्योहार मनाने का तरीका है।
सर गंगाराम अस्पताल की आई डिपार्टमेंट की टीम के अनुसार अगर आंख में पटाखे या धुआं चला जाए तो सबसे पहले आंख को रगड़ना बिल्कुल गलत है। रगड़ने से कॉर्निया और आंख को नुकसान पहुंच सकता है। आंख में धुआं या गंदगी जाने पर तुरंत साफ पानी से धोएं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से ही ड्रॉप इस्तेमाल करें। अगर आप लेंस पहनते हैं तो तुरंत निकाल दें क्योंकि लेंस केमिकल सोख लेते हैं। दिवाली में आंखों की सुरक्षा के लिए धुएं वाले इलाके में जाने से बचें और ऐसे पटाखे न जलाएं जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
स्किन जलने की स्थिति में गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल की डर्मेटोलॉजी विभाग की डॉक्टर सौम्या सचदेवा कहती हैं कि प्रभावित हिस्से पर तुरंत ठंडा पानी डालें। टूथपेस्ट, हल्दी या कॉफी पाउडर जैसी चीजें न लगाएं क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। अगर त्वचा पर फफोले बन जाएं तो उन्हें फोड़ना भी नुकसानदेह होता है। गंभीर जलने की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचें और घरेलू नुस्खों के फेर में न पड़ें।
बच्चों पर विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पटाखों के समय बच्चों को हमेशा माता-पिता की निगरानी में रखें। पास में पानी और फर्स्ट एड किट जरूर रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
