भारत की धमाकेदार खरीद से हिला दुनिया का चांदी बाजार, 45 साल बाद सप्लाई पर टूटा दबाव

दीवाली से ठीक पहले भारत में चांदी की खरीददारी ने पूरे अंतरराष्ट्रीय बाजार को चौंका दिया। यहां के कारोबारियों ने इतनी बड़ी मात्रा में चांदी…

n6857811701760944963545b4c2fae5793dfadfb02c77cbf3227773f3411af396607de3056a848f8b34e81f

दीवाली से ठीक पहले भारत में चांदी की खरीददारी ने पूरे अंतरराष्ट्रीय बाजार को चौंका दिया। यहां के कारोबारियों ने इतनी बड़ी मात्रा में चांदी उठा ली कि विदेशी बाजारों में भी हड़कंप मच गया। हालात ये हो गए कि लंदन जैसे बड़े ट्रेडिंग सेंटर में भी चांदी की सप्लाई पर असर दिखने लगा।

कॉमेक्स के गोदामों से पिछले दो हफ्तों में करीब बीस मिलियन औंस से ज्यादा चांदी निकालनी पड़ी ताकि लंदन की कमी को पूरा किया जा सके। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं रहा। कस्टम की देरी फ्लाइट की कमी और ट्रांसपोर्ट का खर्च सबने मिलकर हालात को और मुश्किल बना दिया।

टीडी सिक्योरिटीज के जानकार डैनियल घाली का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस हालात की चेतावनी दी थी पर खुदरा निवेशकों की इतनी बड़ी भूमिका की किसी को उम्मीद नहीं थी। उनका कहना है कि बाजार में जो हो रहा है वो अब तक कभी नहीं देखा गया।