उत्तराखंड में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, अब दीपावली पर उत्तराखंड परिवहन निगम चलाएगा अतिरिक्त बसें

उत्तराखंड परिवहन निगम धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक यात्रियों की सुविधा और अपनी आय बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करेगा। निगम महाप्रबंधक…

Pi7compressedn6855591991760759040328577c326895b1e1de082681afa91369f2904e6c585ec971ae86f7cc9531caa65d

उत्तराखंड परिवहन निगम धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक यात्रियों की सुविधा और अपनी आय बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करेगा। निगम महाप्रबंधक ने कहा कि इसके लिए सभी मंडलीय प्रबंधकों व सहायक महाप्रबंधकों को अभी से व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दे दिए गए हैं।

महाप्रबंधक ने कहा कि शनिवार सायं से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, टनकपुर एवं आइएसबीटी दिल्ली से लंबी दूरी व स्थानीय मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।


सब अपने डिपो में रहकर यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी पर्वों पर मार्गो के बीच में आने वाले प्रमुख स्थान व आवश्यक तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती भी सुरक्षित की जाएगी।

इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि सभी बसें बायपास मार्ग से संचालित ना होकर प्रत्येक डिपो पर जाएं और वहां से यात्रियों को बस में सफर कराया जाए। यदि कोई चालक या परिचालक इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।


उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी आनलाइन बस सेवा किसी भी कारण स्थगित न होने पाए, इसके लिए पहले से ही बैकअप की भी व्यवस्था की जाएं। जहां भी कार्मिकों की आवश्यकता हो वहां नियमानुसार उनकी तैनाती की जाए।