धनतेरस के दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद ,जानिए दिवाली की सभी छुट्टियों का पूरा शेड्यूल

दिवाली की छुट्टियों की शुरूआत आज से अलग-अलग राज्यों और शहरों में हो रही है लोग बाजारों में खरीदारी में व्यस्त हैं लेकिन बैंक के…

n68557061717607672327525f626ea21444383f715e5609fcdda5db3cb52c88a2efd70f07cd02e7abb4e8fa

दिवाली की छुट्टियों की शुरूआत आज से अलग-अलग राज्यों और शहरों में हो रही है लोग बाजारों में खरीदारी में व्यस्त हैं लेकिन बैंक के कामकाज को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्या धनतेरस के दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे। इस साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक कैलेंडर में धनतेरस को कोई अलग छुट्टी नहीं दी गई है यानी ज्यादातर राज्यों में बैंक सामान्य समय पर खुलेंगे।

हालांकि गुवाहाटी में आज कटि बीहू के त्योहार की वजह से बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। बाकी देश के शहरों में बैंक में कामकाज चालू रहेगा। ध्यान रहे कि कल रविवार है और इस दिन पूरे देश में बैंक कर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

दिवाली के दिन बैंक की आधिकारिक छुट्टी 20 अक्टूबर 2025 को रहेगी इस दिन पूरे देश के बड़े शहरों जैसे अहमदाबाद बेंगलुरू चेन्नई देहरादून हैदराबाद जयपुर कानपुर कोलकाता लखनऊ नई दिल्ली पणजी रायपुर रांची शिलॉन्ग शिमला तिरुअनंतपुरम् और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अगले हफ्ते महीने का चौथा शनिवार भी है उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

दिवाली की छुट्टियों के दौरान बैंक की कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो गुवाहाटी में कटि बीहू के दिन कामकाज बंद रहेगा जबकि बाकी शहरों में बैंक सामान्य समय पर खुलेंगे। इस तरह दिवाली की छुट्टियों के चलते अगले हफ्ते बैंक कारोबार काफी सीमित रहेगा और लोग अपने काम उसी हिसाब से योजना बना सकते हैं।