औषधि विभाग की टीम ने बाड़ेछीना में 8 मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, 3 दुकानों को नोटिस

अल्मोड़ा:: औषधि विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर्स में सघन जांच और औचक निरीक्षण अभियान जारी है। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त…

Screenshot 2025 1017 201210


अल्मोड़ा:: औषधि विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर्स में सघन जांच और औचक निरीक्षण अभियान जारी है।


आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कफ सिरप प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए शुक्रवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में बड़ेछीना में औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा पूजा जोशी एवं औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी द्वारा 8 मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया ।


निरीक्षण के दौरान 3 मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिलने पर 7 दिन के भीतर अनियमितताओं से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा गया । साथ ही अनियमितताओं का अनुपालन संतोषजनक न होने की स्थिति में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गयी है। इस क्रम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को कफ सिरप ना दिया जाए तथा चार साल से ऊपर केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही दिया जाए।

उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी। इस कारवाही में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन सम्मिलित रहे।