ऋषिकेश में बन रहे कांच के पुल से गंगा में गिरा पर्यटक, रेस्क्यू अभियान जारी

ऋषिकेश में बीती रात एक दुखद हादसा हुआ जब निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ पर टहलते समय दिल्ली निवासी 31 वर्षीय हेमंत सोनी सीधे…

1200 675 25225785 thumbnail 16x9 bajrangsetu

ऋषिकेश में बीती रात एक दुखद हादसा हुआ जब निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ पर टहलते समय दिल्ली निवासी 31 वर्षीय हेमंत सोनी सीधे गंगा में गिर गए। वह अपने दोस्तों अमित सोनी और अक्षत सेठ के साथ लक्ष्मण झूला घूमने आए थे। रात के समय पुल पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नहीं थी और कांच का पाथ भी नहीं लगा होने के कारण उन्हें इसकी भनक नहीं लगी।

हादसा होते ही उनके दोस्तों की चीख-पुकार मच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरे की वजह से रात भर किसी ठोस सुराग नहीं मिल पाया और आज फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में पर्यटक की तलाश जारी है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने कहा कि घटना की जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है और परिजन दिल्ली से ऋषिकेश के लिए निकल चुके हैं।

बजरंग सेतु ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास बनाया जा रहा है और इसका निर्माण अंतिम चरण में है। पुल की लंबाई 132 मीटर और चौड़ाई 5 मीटर होगी। सेतु के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा पारदर्शी कांच का फुटपाथ तैयार किया जा रहा है। पूरा पुल टिहरी और पौड़ी जिलों को जोड़ेगा और बनते ही देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।