बड़ी खबर: छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है मामला

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

डेस्क। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपश्वर कॉलेज में हंगामा करने पर छात्रसंघ अध्यक्ष अमित मिश्रा समेत कई छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते सोमवार को एसडीएम अमित मिश्रा की ओर से थाने में मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल गोपेश्वर महाविद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने, प्राध्यापकों की नियुक्ति समेत कई मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में कई छात्र पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज छात्रों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बीते एक अगस्त को आक्रोशित छात्र कॉलेज के प्रशासनिक भवन पर चढ़ गये थे। चमोली—गोपेश्वर मोटर मार्ग में जाम लगाकर जिला प्रशासन व विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने एसडीएम बुसरा अंसारी को प्राचार्य कक्ष में घेरकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे व प्राचार्य कक्ष का फर्नीचर तोड़ दिया था। इस मामले में एसडीएम बुसरा अंसारी ने बीते सोमवार को थाना गोपेश्वर में लिखित तहरीर देकर छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा व अन्य छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष योगेंद्र गुसांई ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लोक सेवक के साथ अभद्रता, बंधक बनाने और सड़क जाम करने पर छात्रसंघ अध्यक्ष अमित मिश्रा व अन्य छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ​कर​ मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

new-modern