इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। नंदलालपुरा इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच चले विवाद के बीच करीब 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पी लिया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कदम आपसी मनमुटाव के कारण उठाया गया।
मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और सभी को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिन दो लोगों के कारण विवाद शुरू हुआ उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
किन्नरों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कुछ पत्रकारों ने गलत तरीके अपनाए हैं। मंगलवार 14 अक्टूबर को एक किन्नर ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि मई में उसके गुरु के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जून में आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ डेरे में आया और उस पर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर उसे बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई करवा देने की धमकी दी।
किन्नर का कहना है कि पंकज ने उसे पहले मंजिल पर ले जाकर जबरदस्ती किया और मारपीट भी की। बाद में धमकी दी कि अगर किसी को यह बात बताई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़ित किन्नर ने अपने गुरु को जानकारी दी और फिर मंगलवार को थाने में लिखित शिकायत दी।
एसीपी देशेश अग्रवाल ने बताया कि नंदलालपुरा में किन्नर समाज के डेरे में हंगामा हुआ था। मौके पर सभी को तत्काल अस्पताल भेजा गया। अब उनके बयान लिए जाएंगे और जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार दो गुटों में संपत्ति और गद्दी को लेकर विवाद पहले से चल रहा था।
