UKPSC : उत्तराखंड में प्रधानाचार्य भर्ती पर गहराए संकट के बादल, ज्यादातर टीचर नहीं है पास टेट, सुप्रीम कोर्ट ने किया अनिवार्य

उत्तराखंड के सरकारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के सीधी भर्ती पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एलटी कैडर…

Pi7compressedn6852894161760593559545bb7e1805c63697e6f17970730af0cf448cb810407dc57e65a8d6c80abdb41abe

उत्तराखंड के सरकारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के सीधी भर्ती पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एलटी कैडर शिक्षकों के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया है जिसकी वजह से अब संकट गहराता नजर आ रहा है।

शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने लोक सेवा आयोग को एक पत्र भेजा और उसमें इस आदेश के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आयोग अपने स्तर पर भर्ती पर निर्णय लेने की बात कही है। प्रधानाचार्य 692 पदों के लिए फरवरी 2026 में परीक्षा में प्रस्तावित की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ज्यादातर शिक्षक आरटीई एक्ट लागू होने से पहले के बैच के हैं। टीईटी की बाध्यता न होने की वजह से उनमें अधिकांश ने टीईटी नहीं की गई है।


बताया जा रहा है कि शिक्षा सचिव ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश के बाद सभी पहलुओं का अध्ययन किया और सरकार अन्य राज्यों के समान टीईटी की अनिवार्यता के आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर कर रही है।

फिलहाल आयेाग को ताजा स्थिति की जानकारी दे दी गई है।


पिछले साल सितंबर 2024 में सरकार के अनुरोध पर आयोग को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद सरकार ने नियमावली को संशोधन कर एलटी कैडर शिक्षकों को भर्ती के पात्र कर दिया था। इस बीच पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट का टीईटी से जुड़ा आदेश आ गया है।