सीएम धामी ने जारी की धनराशि, उत्तराखंड में विभिन्न निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे 196 करोड़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिटकुल की ओर से वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए राज्य की वार्षिक योजना के तहत ए०डी०बी० वित्त पोषित बाह्य…

n6852228631760530691105856165c00e05a2370057131bf6fb1304fc80fa938267b8b390cf725970805a8e

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिटकुल की ओर से वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए राज्य की वार्षिक योजना के तहत ए०डी०बी० वित्त पोषित बाह्य सहायतित योजना में संचालित परियोजनाओं हेतु प्रावधानित बजट के सापेक्ष 105.09 करोड की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।


मुख्यमंत्री की ओर सेउरेडा की सप्तेश्वर लघु जल विद्युत परियोजना (300 कि०वा०) के सिविल इलेक्ट्रोमैकेनिकल एवं विद्युत पारेषण लाईन के कार्यों हेतु 119.97 लाख के योजना की भी स्वीकृति दे दी है।


मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षिक क्षेत्र 2025- 26 से गेम चेंजर योजना के अंतर्गत राज्य के राजकीय एवं राज्य के सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों (प्रारम्भिक एवं माध्यमिक) में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को प्रत्येक शैक्षिक सत्र में निःशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराये जाने हेतु 52.84 करोड़ स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हरिद्वार के रुड़की में निर्माण के लिए आटोमोटिव ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के ऑटोमेशन कार्य के लिए 4.47 करोड़ मसूरी पुनर्गठन पंपिंग पेयजल योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन पर व्यय वित्त (नियोजन विभाग) द्वारा संस्तुत/परीक्षित लागत के तहत अवशेष धनरशि 19.69 करोड़, जनपद टिहरी गढ़वाल में भिलंगना विकासखण्ड के अन्तर्गत घनसाली शहर की भिलंगना नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु 3.18 करोड़, जनपद बागेश्वर के विकासखण्ड कपकोट में सरयू नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना हेतु 4.85 करोड़ के साथ जनपद उत्तरकाशी में आयी भीषण आपदा को दृष्टिगत रखते हुए 5 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया गया है।