जनता का फूटा गुस्सा , चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के नाम पर उमड़ा जनसमूह

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के नाम पर आज जनसमूह सड़को पर उमड़ पड़ा। लोगों ने एक सुर में स्वास्थ्य सुविधाओ को सुधारे जाने…

Public anger erupted, crowd gathered in Chaukhutiya in the name of Operation Health

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के नाम पर आज जनसमूह सड़को पर उमड़ पड़ा। लोगों ने एक सुर में स्वास्थ्य सुविधाओ को सुधारे जाने की मांग की।धीरे—धीरे यह जन आंदोलन का रूप ले रहा है और लोगों की भागीदारी बढ़ती जा रही है।


आंदोलनकारियों ने चौखुटिया अस्पताल का उच्चीकरण किए जाने, चौखुटिया के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती ,24 घंटे इमरजेंसी सुविधा और जरूरी चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था करने की मांग को दोहराया।


आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस आंदोलन को क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है और अब यह आंदोलन उग्र रूप लेने लगा है।खराब स्वास्थ्य सेवाओं और उपेक्षा से तंग आकर स्थानीय लोग और छात्र संगठनों ने सड़कों पर उतरकर सरकार को सीधी चुनौती दे दी है।


‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के नाम से शुरू हुआ यह जन आंदोलन अब तेजी से फैल रहा है और लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह लहर पूरे प्रदेश में उठेगी।
लोगों का आरोप है कि सरकार जनता के असली मुद्दों— स्वास्थ्य और शिक्षा— पर ध्यान देने के बजाय करोड़ों रुपये सिर्फ दिखावे और आयोजनों पर खर्च कर रही है। आंदोलनकारियों ने सवाल उठाया कि अगर हजार करोड़ के बजट में से आधा भी स्वास्थ्य पर खर्च होता, तो हालात कुछ और होते।