उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अज्ञात कारणों से 7 मौतें, स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में वायरल फीवर ने हड़कंप मचा दिया है। धौलादेवी और चौखुटिया क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से अब तक सात लोगों की…

1200 675 25212137 thumbnail 16x9 almora neww

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में वायरल फीवर ने हड़कंप मचा दिया है। धौलादेवी और चौखुटिया क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में बुजुर्ग और मध्यम आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। मृतकों की पहचान गंगा दत्त जोशी (62, गंगोलीहाट), हरीश चंद्र जोशी (60), मदन राम (72), आशा कार्यकर्ता हंसी भट्ट, दया शंकर पांडे (45), गोविंद सिंह बजेला (45) और चंद्रा देवी (70) के रूप में हुई है। वहीं चौखुटिया निवासी 35 वर्षीय कैलाश चंद्र की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दे रही हैं। पानी और खून के सैंपल लिए जा रहे हैं और प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य कैंप लगाए गए हैं, ताकि समय पर इलाज मिल सके।

डॉ. तिवारी ने आगे बताया कि 11 अन्य संक्रमित लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 7 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें 4 को टाइफाइड, 1 को स्क्रब टाइफस, 1 को लेप्टोस्पायरोसिस और 1 को लाइम डिजीज पाया गया। बाकी 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है। सात मौतों में से तीन वायरल फीवर से ग्रसित थे, जबकि चार की उम्र अधिक होने के कारण मौत का कारण हार्ट अटैक भी हो सकता है।

पानी की जांच में क्लोरोफॉर्म बैक्टीरिया पाया गया है। जल संस्थान को क्षेत्र की पानी की टंकी क्लोरोफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को नेचुरल जल स्रोत का पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं और बुखार आने पर उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि बुखार या किसी भी संक्रमण के लक्षण दिखने पर घर पर न रहें, तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर से परामर्श लें और स्वयं इलाज न करें। स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।