दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा मामले में पुलिस ने गैंगरेप की आशंका कम कर दी है और कहा है कि अब तक की जांच में मुख्य संदिग्ध केवल एक ही व्यक्ति है। छात्रा के दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है जो घटना के वक्त उसके साथ था और उसे बाहर खाने पर ले गया था। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दोस्त भी शक के दायरे से बाहर नहीं है और उसकी भूमिका की जांच जारी है। पहले ही पांच स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर आरोपियों के साथ नाट्य रूपांतरण किया और छात्रा के दोस्त को अन्य आरोपियों के साथ वहां ले जाया गया। उसके पहनावे को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट द्वारा रिकॉर्ड किया जा चुका है।
पीड़िता के पिता ने शिकायत में भी छात्रा के दोस्त पर शक जताया था। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि छात्रा और उसका दोस्त शाम 7 बजकर 54 मिनट पर कैंपस से निकले और उसके दोस्त ने 8 बजकर 42 मिनट पर वहीं घूमते हुए 8 बजकर 48 मिनट पर फिर निकलते हुए 9 बजकर 29 मिनट पर छात्रा के साथ लौट कर आया। घटना के बाद छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने उसके दोस्त को उसके ही फोन से बुलाया था। छात्रा जालेश्वर ओडिशा की रहने वाली है और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इलाज कराई जा रही है।
