उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर दोबाटा के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन में करीब तीस बच्चे सवार थे जिनमें से चौदह को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए बड़कोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दो से तीन बच्चों को थोड़ी ज्यादा चोटें हैं जबकि बाकी सामान्य रूप से घायल हैं।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया। वहीं रोडवेज बस में बैठे दो यात्री भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गुरुदेव सिंह रावत ने बताया कि जब स्कूल बस दोबाटा के पास बच्चों को बैठा रही थी तभी यमुनोत्री जानकीचट्टी से देहरादून दिल्ली जा रही रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। फिलहाल सभी घायल बच्चे सुरक्षित हैं और उनका इलाज जारी है।
