14 अक्टूबर 2025,धारचूला (पिथौरागढ़)।
सोमवार की सुबह धारचूला के तहसील रोड पर कुछ अलग ही रौनक थी। जैसे ही अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की नई शाखा के उद्घाटन की खबर फैली, लोग सुबह से ही वहां पहुंचने लगे। बैंक के बाहर लोगों की भीड़ और उनके चेहरों पर उत्साह साफ झलक रहा था।
आज यहां बैंक की 64वीं शाखा की शुरुआत हुई, जो पूरी तरह से CBS, RTGS, NEFT और IMPS (क्रेडिट) जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। शाखा का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी (CA) ने किया।
अब छोटे शहरों में भी मिलेंगी बड़ी सुविधाएं
उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी ने कहा कि बैंक लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक ने लोगों का विश्वास जीता है क्योंकि यह सिर्फ बैंक नहीं, बल्कि एक ऐसी संस्था है जो रोजगार और भरोसे, दोनों को बढ़ावा दे रही है।
बैंक के अध्यक्ष सीए महेश चंद्र जोशी ने कहा,कि “अभी तक लोगों को आधुनिक बैंकिंग के लिए दूर शहरों का रुख करना पड़ता था। अब धारचूला के लोगों को ये सारी सुविधाएं यहीं मिलेंगी।” उन्होंने कहा कि बैंक लगातार युवाओं को रोजगार देकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
जल्द खुलेगी एक और शाखा, बढ़ेगा बैंक का नेटवर्क
बैंक के महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक और शाखा खुलने जा रही है। इसके बाद उत्तराखंड में बैंक की कुल शाखाएं 65 हो जाएंगी।उन्होंने आगे बताया कि बैंक के अब 57,000 से अधिक शेयरधारक और 4.13 लाख ग्राहक हैं।वही बैंक का कुल कारोबार ₹5737 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। ₹2075 करोड़ के ऋण कारोबार में से 70% से अधिक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को दिया गया है।बैंक अपने अंशधारकों को 10% लाभांश प्रदान कर रहा है और अब तक बैंक ने 700 से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है।साल 2024-25 में बैंक ने ₹11.50 करोड़ एडवांस टैक्स देकर राष्ट्र के विकास में योगदान दिया है।
📈 पहले ही दिन दिखा लोगों का भरोसा,10 लाख रूपये हुए जमा
उद्घाटन के पहले ही दिन बैंक में 80 से अधिक नए खाते खुले और ₹10 लाख से ज्यादा की जमा राशि आई। ग्राहकों ने कहा कि अब उन्हें RTGS या NEFT जैसी सुविधाओं के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस मौके पर अशोक नबियाल, राजेन्द्र सिंह गर्ज्याल, त्रिलोक सिंह गर्ज्याल, शकुन्तला अगारी, शाखा प्रमुख गिरीश चंद्र पांडेय समेत बैंक के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
