उत्तराखंड के आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने छोड़ा पद, अब संयुक्त राष्ट्र संगठन में निभाएंगे नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड पुलिस में तैनात आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह फिलहाल पौड़ी जिले में एसएसपी के रूप में…

1200 675 25205789 thumbnail 16x9 hjggf 2

उत्तराखंड पुलिस में तैनात आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह फिलहाल पौड़ी जिले में एसएसपी के रूप में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका चयन संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को मंजूरी के लिए आवेदन भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही वह उत्तराखंड कैडर से कार्यमुक्त होकर अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

लोकेश्वर सिंह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने बीते करीब 11 सालों में राज्य पुलिस की कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तैनाती के दौरान अच्छा काम किया है। इस समय वह पौड़ी जिले की पुलिस व्यवस्था देख रहे थे। अब वह अपनी नई भूमिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करेंगे जहां वह शांति स्थापना और सतत विकास जैसे वैश्विक लक्ष्यों पर योगदान देंगे।

उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि उत्तराखंड और देश के लिए भी गर्व की बात मानी जा रही है। क्योंकि इस पद के लिए दुनिया भर से अधिकारियों का चयन एक कठिन प्रक्रिया के जरिए होता है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही राज्य की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने भी इस्तीफा दिया था। उनका इस्तीफा हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूर किया था। रचिता जुयाल 2015 बैच की अधिकारी हैं और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की इच्छा जताई थी।

इसके अलावा आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भी वीआरएस के लिए आवेदन दिया हुआ है। हालांकि उनके आवेदन पर अभी फैसला नहीं हुआ है। पुरुषोत्तम 2004 बैच के अधिकारी हैं और उनके पास अब भी बारह साल की सेवा बाकी है। इसी वजह से उनका वीआरएस आवेदन चर्चा में बना हुआ है।