देहरादून के नाइट क्लब में मुंह से आग निकालने का करतब दिखाना बना जानलेवा, हुआ हादसा, दो बार टेंडर अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड के देहरादून स्थित क्लब में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फायर शो दिखा रहे तो बारटेंडरो के चेहरे बुरी तरह झुलस गए। गनीमत…

n68505732917604323677198d600d89633c7360e6c44a35dee9759a74260515c9871ace378132124b5e48b6

उत्तराखंड के देहरादून स्थित क्लब में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फायर शो दिखा रहे तो बारटेंडरो के चेहरे बुरी तरह झुलस गए। गनीमत यह रही कि आग और ज्यादा नहीं फैली और क्लब में मौजूद सैकड़ो लोग बच गए। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसे देखकर पुलिस हरकत में आई और क्लब प्रबंधन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। 

बताया जा रहा है कि यह मामला देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब का है। शनिवार 11 अक्टूबर की रात वहां पार्टी चल रही थी और सैकड़ो लोग कोल्ड ड्रिंक लेकर संगीत सुन रहे थे। इस बीच फिल्म शो शुरू हुआ यानी मुंह से आग उगलने का खतरनाक खेल दो बारटेंडर मुंह में शराब भरकर उसे हवा में फेंकने लगे। जैसे ही शराब में आग पकड़ती, पूरा क्लब रोशनी से भर जाता।

अचानक यह करतब हादसे में बदल जाता है और एक चिंगारी पलट कर उनके मुंह पर भड़क जाती है। मौज मस्ती के माहौल में हड़कंप मच जाता है। दोनों के चेहरे आग से बुरी तरह झुलस जाते हैं और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगते हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है हालांकि इस हादसे में आग नहीं फैली और एक बड़ा हादसा टल गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। देहरादून पुलिस ने क्लब प्रबंधन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। राजपुर थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि क्लब को हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह के स्टंट दोबारा हुए तो उसका लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। इस तरह के स्टंट करना न सिर्फ अपने लिए जानलेवा है, बल्कि वहां मौजूद सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।