अक्षय कुमार की 2025 की फिल्मों में जॉली एलएलबी 3 बनी बॉक्स ऑफिस की दूसरी सबसे बड़ी सफलता

दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर…

n6849309751760367445394d36bb19308e2abb5deb3a316023922697144e023f39b98e4bc635ab877a9b618

दशहरे के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म एक महीने के अंदर ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इस समय फिल्म कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बीच मजबूत स्थिति में बनी हुई है।

फिल्म को रिलीज हुए आज 25 दिन हो गए हैं। चौथे वीकेंड में फिल्म की कमाई में 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। पहले हफ्ते में फिल्म ने 74 करोड़, दूसरे हफ्ते में 29 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 7.3 करोड़ रुपये की कमाई की। 22वें दिन सिर्फ 50 लाख, 23वें दिन 1 करोड़ और 24वें दिन 1.13 करोड़ रुपये की कमाई हुई और 25वें दिन आज 3:25 बजे तक 6 लाख रुपये की कमाई हुई। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 112.99 करोड़ रुपये के करीब पहुँच गया है।

इस साल अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्मों में जॉली एलएलबी 3 ने स्काई फोर्स को पीछे छोड़ते हुए साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। केवल हाउसफुल 5 ही इससे आगे है। डायरेक्टर सुभाष कपूर द्वारा 120 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई फिल्म ने दर्शकों को हंसी और रोमांच से भरपूर मनोरंजन दिया। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने 23 दिन में 163.05 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की और बजट का 136 प्रतिशत निकाल लिया। इस हिसाब से जॉली एलएलबी 3 इस साल अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म बन गई है।

अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की शानदार एक्टिंग, अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और कहानी के मजबूत तत्वों ने फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का पसंदीदा बना दिया है। बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन यह साबित करता है कि जॉली एलएलबी 3 इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है।