साउथ दिल्ली के तीन सबसे फेमस मॉल अब बंद होने के कगार पर आ गए हैं। दिल्ली के बसंत कुंज स्थित डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एम्बिएंस मॉल में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है।
इन तीनों मॉल में जल संकट इतना ज्यादा हो गया है कि अब इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा है तो इनका संचालन बंद करने की नौबत आ गई है।
राजधानी दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़े मॉल में पानी की दिक्कत हुई है। इन मॉल में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट और मुंबई के फिल्म स्टार भी शॉपिंग और घूमने के लिए आते हैं। हालांकि इन मॉल में पानी की दिक्कत के कारण अब रौनक भी खत्म होती जा रही है।
बताया जा रहा है कि इन तीनों मॉल के प्रबंधन में यह बताया है कि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की सप्लाई कई दिनों से बाधित कर रखी है। इससे उनके टैंक लगभग खाली हो गए हैं।
हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि अब करीब 70% टॉयलेट भी बंद हो गए हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट में साफ सफाई के लिए भी काफी परेशानी हो रही है। मॉल के रेस्टोरेंट में पीने का पानी से लेकर बर्तन धोने तक के लिए भी कोई पानी की व्यवस्था नहीं है।
एक मॉल के रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि उनके पास साफ-सफाई के लिए भी पानी नहीं है। ऐसे में कस्टमर को सर्विस देना काफी मुश्किल हो गया है।
बताया जा रहा है कि माॅल अधिकारियों ने कहा है अगर अगले दो-तीन दिनों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो यह माॅल बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार और जल बोर्ड से बातचीत हो रही है अगर ऐसा हुआ तो करोड़ों रुपए का व्यापार भी प्रभावित होगा इसके अलावा हजारों लोगों की नौकरियां भी संकट में आ जाएगी।
यह संकट ऐसे समय पैदा हुआ है, जब दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे समय में इन मॉल्स में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। यह व्यापारियों और कारोबारियों के लिए फेस्टिव सीजन से बड़ा झटका साबित हो सकता है।
