चमोली जिले के बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर एक वाहन अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर सड़क पर पलट गया। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जो हल्की चोटें लेकर बच गया। वाहन का रजिस्ट्रेशन देहरादून का था। सुबह यह वाहन शिक्षकों को स्कूल छोड़ने गया था और वापसी में यह हादसा हुआ। सड़क पर वाहन पलटने के बाद राहगीरों ने तुरंत चालक को बचाया और अपने वाहन से अस्पताल पहुँचाया। चोटिल चालक का उपचार जारी है।
यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और हाल ही में यहां भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हुआ था। विभाग ने इसे सुचारू करने में एक सप्ताह से अधिक समय लिया। बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बड़े बोल्डर गिरने की घटनाएं आम होती हैं जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। खड़ी पहाड़ियों से पत्थर गिरने के खतरे के बावजूद लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं और यह हादसा इसी कारण हुआ।
