कौन बनेगा करोड़पति के खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ में हाल ही में गुजरात के गांधीनगर का इशित भट्ट हॉटसीट पर आया और अपने बर्ताव से दर्शकों और सोशल मीडिया दोनों का पारा चढ़ा दिया। सिर्फ पांचवीं क्लास का छात्र होने के बावजूद इशित ने अपने ओवर कॉन्फिडेंट और बदतमीज रवैये से शो को चर्चा का केंद्र बना दिया।
हॉटसीट पर बैठते ही इशित ने अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा रवैया दिखाया कि कई दर्शक स्तब्ध रह गए। उसने अमिताभ से कहा, “अरे सर अपना मुंह नहीं आनसर लॉक करो ना,” और कई बार अपनी टोन और एटिट्यूड से पूरे सेट पर मौजूद सभी को परेशान कर दिया। वह नियम और रूल्स को लेकर भी अपनी बात के पीछे अड़ा रहा और अमिताभ के सुझावों को नजरअंदाज करता रहा।
सोशल मीडिया पर इस बच्चे के व्यवहार को लेकर ट्रोलिंग का बाजार गर्म हो गया है। एक यूजर ने लिखा, “अगर माता-पिता अपने बच्चों को विनम्रता, धैर्य और शिष्टाचार नहीं सिखा सकते, तो वे बहुत ही रूखे और अति-आत्मविश्वासी बन जाते हैं।” दूसरे ने कहा, “सर मेरी मां होती तो पहले सवाल के बाद ही चार थप्पड़ मार देती।”
अमिताभ बच्चन ने भी बिना किसी नाम का जिक्र किए अपनी X पोस्ट में लिखा कि उन्हें इस व्यवहार पर कुछ कहने को नहीं है और वे बस स्तब्ध हैं। इस पोस्ट पर फॉलोअर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दी हैं। किसी ने कहा कि ऐसे बच्चे कंटेस्टेंट बनकर आएंगे तो स्तब्ध होना ही पड़ेगा, किसी ने सुझाव दिया कि उन्हें मौके पर ही सिखाया जाना चाहिए था।
कुल मिलाकर इशित भट्ट का ओवर कॉन्फिडेंट और बदतमीज बर्ताव ‘KBC जूनियर’ के दर्शकों के लिए यादगार बन गया और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा अभी भी जारी है।
