नैनीताल के पास पटवाडांगर में बने राजकीय इंटर कॉलेज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे कभी पेड़ काटते दिख रहे हैं तो कभी गैस सिलेंडर उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है और अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन से इस पर सवाल उठाए हैं।
वीडियो के वायरल होते ही स्कूल प्रशासन की सफाई भी सामने आई है। स्कूल की ओर से कहा गया है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गया था जिससे क्लास तक जाने का रास्ता बंद हो गया था। पेड़ को हटाने में कुछ बड़े बच्चों और शिक्षकों ने मदद की थी लेकिन कुछ छोटे बच्चे भी उत्सुकता में वहां पहुंच गए और मदद करने लगे। उन्हें तुरंत वापस क्लास में भेज दिया गया था।
वायरल वीडियो में एक बच्चा स्कूल की ड्रेस में दराती से पेड़ की टहनियां काटते दिख रहा है। वहीं दूसरे हिस्से में एक बच्चा गैस सिलेंडर ले जाता नजर आ रहा है और कुछ बच्चे स्कूल के प्रांगण में झाड़ू लगाते भी दिखे हैं।
मामला बढ़ने पर बच्चों के माता-पिता ने स्कूल में हुई बैठक के दौरान प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों से इस तरह के काम करवाना शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने स्कूल प्रबंधन की आलोचना की है।
अब ये मामला जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नैनीताल के पास पहुंच गया है। अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी जाएगी और अगर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
