रुड़की में अब दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। आरटीओ ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। वही आरटीओ, एसपी देहात और यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस अभियान में दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर हेलमेट नहीं लगाया है तो पेट्रोल नहीं के बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।
आरटीओ कृष्ण राज पलड़िया शनिवार को टीम के साथ शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पेट्रोल पंप आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का महत्व बताया।
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि घर से निकलते वक्त हेलमेट को अनिवार्य रूप से लगाना है। देश में होने वाले अधिकांश दुर्घटनाओं में जिन दो पहिया वाहन चालकों की मौत होती है उनमें ज्यादातर वाहन चालक बिना हेलमेट के होते हैं।
सिर पर हेलमेट न होने की वजह से उन्हें गंभीर चोटे लग जाती हैं। हेलमेट सिर की सुरक्षा करता है। आरटीओ ने यह भी कहा कि बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर पेट्रोल पंप पर जागरूकता बोर्ड और बैनर भी लगाए जा रहे हैं।
एसपी देहारत शेखर चंद्र सुयाल भी वहां पहुंचे। उन्होंने भी वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर यदि आप तेल लेने जा रहे हैं तो बिना हेलमेट के आपको पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यातायात के नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनने से उनकी जान की सुरक्षा होगी।
यातायात निरीक्षक संदीप सिंह नेगी ने कहा कि हम वैसे तो समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाते रहते हैं, लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि आज से सभी पंप स्वामियों से आह्वान किया जाएगा कि दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट के तेल ना दिया जाए।
